Search This Blog


Google  क्वांटम कंप्यूटर ने किये कुछ  'इम्पॉसिबल' टेस्ट

   
      Google ने सामान्य मशीनों के लिए लगभग असंभव मानी जाने वाली समस्या को हल करके दुनिया के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों पर "क्वांटम वर्चस्व" का दावा किया है। Google ने कंप्यूटर विज्ञान में केवल एक क्वांटम छलांग ली। कंपनी के अत्याधुनिक क्वांटम कंप्यूटर (Google Quantum Computer) का उपयोग करना, जिसे सीकमोर कहा जाता है|

quantum computer
Google Quantum Computer
   शोधकर्ताओं की टीम, जो जॉन मार्टिनिस के नेतृत्व में, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में प्रायोगिक भौतिक विज्ञानी, सांता बारबरा ने बुधवार (23 अक्टूबर) को प्रकाशित अपने अध्ययन में लिखा था  क्वांटम कंप्यूटर ने जटिल गणना 200 सेकंड में पूरी की।यानी 3 मिनट 20 सेकंड

   अब आप कहेंगे की इसमें क्या बड़ी बात हैं तो आपको बता दे उसी प्रॉब्लम को अगर आज की दुनिया का सबसे फ़ास्ट सुपर कंप्यूटर भी हल करते हैं तो उसे भी 10000 साल उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने में लग जायेंगे

  अगर गूगल का दाबा सही हैं तो हो जाइये तैयार एक नए युग में जाने क लिए जिस देश के पास क्वांटम कंप्यूटर होगा बही देश दुनिया का सबसे पावरफुल देश बनेगा।

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib