'Bala' Movie Review | 'बाला' फिल्म समीक्षा
"बाला" || "Bala"
आयुष्मान खुराना की गनजे वाली
बेशक आप जानना चा रहे होंगे हैं की आखिर मूवी देखने के काबिल हैं की नहीं
चलिए ! बात करते हैं
इसके रिव्यु क बारें में
Bala Movie Review |
बेसे अबतक जो भी मूवी आयुष्मान खुराना ने की है उन्होंने उन फिल्मों में जान डाल दी है
बेशक आयुष्मान की बाला मैं भी अच्छा रोल निभाया हैं
कहानी:
यह कहानी है बालमुकुंद की जो बचपन से लेकर कॉलेज तक अपने दोस्तों में हीरो की तरह रहा है शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के रोमांटिक डायलॉग बोलना उसकी स्टाइल में शुमार है। और अचानक उसके बाल धीरे-धीरे झड़ने लगते हैं और वह हो जाता है गंजा। आप क्या-क्या तरकीबें लगाई जाती है बालों को वापस लाने के लिए, रिश्तेदार दोस्त और ऑफिस के लोगों का उसके तरफ देखने का बदलता नजरिया। और खुद बाला का अपनी तरफ देखने का बदलता नजरिया, इसी पर आधारित है फिल्म बाला।
फिल्म का शानदार स्क्रीनप्ले एक मनोरंजक कथा दमदार अभिनय और सधा हुआ निर्देशन फिल्म को मजबूत बनाता है। फिल्में कॉमेडी और संवेदनाओं को समान रूप से पिरोया है यही इसकी खूबसूरती है। इसके लिए निर्देशक अमर कौशिक बधाई के पात्र हैं।
कलाकार:- आयुष्मान खुराना, यामी गौतम, भूमि पेडणेकर, जावेद जाफरी
निर्देशक:- अमर कौशिक
निर्माता:- दिनेश विजन
'Bala' Movie Review | 'बाला' फिल्म समीक्षा आपको कैसी लगी आप हमे कमेंट कर सकते है और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते धन्यवाद
No comments:
Post a Comment